Posts

Showing posts from July, 2023

कहाणी-1

Image
 एक जवान औरत कुएं के पास पानी भर रही थी। तभी वहां एक आदमी पहुँचा। उस आदमी ने औरत से थोड़ा पानी पिलाने के लिए कहा। खुशी से उस औरत ने उसे पानी पिलाया। पानी पीने के बाद उस व्यक्ति ने औरत से पूछा कि क्या आप मुझे बता सकती हैं कि भगवान भी किसी औरत के चरित्र को क्यों नहीं बता सकते? इतना कहने पर वह औरत जोर जोर से चिल्लाने लगी बचाओ... बचाओ... उसकी आवाज सुनकर गांव के लोग कुएं की तरफ दौड़ने लगे। उस आदमी ने औरत से कहा कि आप ऐसा क्यों कर रही है, मैंने तो आपके साथ कोई गलत हरकत नहीं की और ना ही कोई गलत बात बोली। उस औरत ने कहा मैं ऐसा इसलिए कर रही हूं कि गांव वाले आए और आपको खूब पीटें और इतना पीटे की आपके होश ठिकाने लग जाए। यह बात सुनकर उस आदमी ने कहा मुझे माफ करें, मैं तो आपको एक भली और इज्ज़तदार औरत समझ रहा था। तभी उस औरत ने कुएं के पास रखा मटके का सारा पानी अपने शरीर पर डाल लिया और अपने शरीर को पूरी तरह भिगा डाला। इतनी देर में गांव वाले भी कुएं के पास पहुंच गए। गांव वालों ने उस औरत से पूछा कि क्या हुआ ? औरत ने कहा मैं कुएं में गिर गई थी इस भले आदमी ने मुझको बचा लिया। यदि यह आदमी यहां नही रहता तो आज

अपने माता पिता का सम्मान करने के तरीके..

अपने माता पिता का सम्मान करने के तरीके.. ______________________________________ 1.उनकी उपस्थिति में अपने फोन को दूर रखो. 2.वे क्या कह रहे हैं इस पर ध्यान दो. 3.उनकी राय स्वीकारें. 4.उनकी बातचीत में सम्मिलित हों. 5.उन्हें सम्मान के साथ देखें. 6.हमेशा उनकी प्रशंसा करें. 7.उनको अच्छा समाचार जरूर बताएँ. 8.उनके साथ बुरा समाचार साझा करने से बचें. 9.उनके दोस्तों और प्रियजनों से अच्छी तरह से बोलें. 10.उनके द्वारा किये गए अच्छे काम सदैव याद रखें. 11.वे यदि एक ही कहानी दोहरायें तो भी ऐसे सुनें जैसे पहली बार सुन रहे हो. 12.अतीत की दर्दनाक यादों को मत दोहरायें. 13.उनकी उपस्थिति में कानाफ़ूसी न करें. 14.उनके साथ तमीज़ से बैठें. 15.उनके विचारों को न तो घटिया बताये न ही उनकी आलोचना करें. 16.उनकी बात काटने से बचें. 17.उनकी उम्र का सम्मान करें. 18.उनके आसपास उनके पोते/पोतियों को अनुशासित करने अथवा मारने से बचें. 19.उनकी सलाह और निर्देश स्वीकारें. 20.उनका नेतृत्व स्वीकार करें. 21.उनके साथ ऊँची आवाज़ में बात न करें. 22.उनके आगे अथवा सामने से न चलें. 23.उनसे पहले खाने से बचें. 24.उन्हें घूरें नहीं.. 25.उन
Image